पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन हरदा के निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही और अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी धर्मेंद्र सहनी के द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया को लिखित रिपोर्ट भेजी है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि अर्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन हरदा का भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर खामियां पाई गईं। जांच के दौरान यह सामने आया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार ईंट, बालू और सीमेंट का सही अनुपात में मिश्रण नहीं किया जा रहा है। घटिया गुणवत्ता की सामग्री के प्रयोग के कारण कुछ दीवारों में अभी से दरारें पड़ गई हैं। वहीं, निर्माण कार्य के दौरान डाले गए कॉलम और बीम की ...