दुमका, सितम्बर 27 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रमुख वासुदेव टुडू के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, विधायक प्रतिनिधि निशित वरन गोलदार, उपप्रमुख सष्टी पद नंदी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में क्रमवार सभी विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान रानीघागर पंचायत के सदस्य बलदेव हांसदा ने बताया कि रानीघागर पंचायत के डीलर द्वारा अनाज देने के क्रम में प्रति सदस्य पांच सौ ग्राम करके कम चावल दिया जा रहा है। इस पर बीडीओ ने जांच कर उचित करवाई करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चाद् सुग्गापहाड़ी पंचायत के सदस्यों ने बताया कि पंचायत अंतर्गत धाकोरजोडा गांव में जमीन से केवल दस फीट ऊंचाई से ग्यारह हजार का बिजली तार गुजरा है। जिससे कभी भी अनहोनी ह...