पूर्णिया, जनवरी 23 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कसबा प्रखंड प्रमुख बीबी तरन्नुम जहां ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कसबा विधायक नितेश कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुई जो करीब चार घंटे तक चली। बैठक में पूर्व के बैठक के एजेंडों पर चर्चा हुई। वहीं इस बार नये एजेंडे में अंचल से संबंधित कार्य की समीक्षा की गई। बाल विकास परियोजना पर चर्चा हुई। जन वितरण प्रणाली एवं आपूर्ति संबंधित कार्य की समीक्षा की गई। वहीं मनरेगा कार्य की भी समीक्षा हुई। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में कई ऐसे भवनहीन विद्यालय है। कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था एवं डिजिटल एक्सरे की स्थापना को लेकर चर्चा ...