पाकुड़, दिसम्बर 27 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय महेशपुर के सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख शुभलक्ष्मी मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख के अलावे उप प्रमुख नासीमा खातुन, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, बीपीओ, सीडीपीओ, थाना प्रभारी, सीएचसी के चिकित्सक, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, जेएसएलपीएस कर्मी सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि कर्मी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना, थाना, आपूर्ति, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की बारी-बारी से विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्यों तथा संबंधित पंचायतों के कर्मियों को अपने-अपने पंचायतों में सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य करने का निर्देश दिया गया। बै...