रांची, अगस्त 17 -- घाटशिला के विधायक रहे रामदास सोरेन ने 44 साल के लंबे राजनीतिक सफर के बाद मंत्री पद की कुर्सी तक पहुंचने में सफलता पाई थी। रामदास सोरेन ने पार्टी में पंचायत स्तर का कार्यकर्ता होने से लेकर राज्य सरकार के कैबिनेट में शामिल होने तक का मुकाम हासिल किया। चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ने के बाद अगस्त 2024 में रामदास सोरेन पहली बार मंत्री बने। इसके बाद दूसरी बार जनवरी 2025 में वे मंत्री बनाए गए। रामदास सोरेन ने वर्ष 1980 में झामुमो की सदस्यता ली थी। उसी वर्ष उन्हें घोड़ाबांधा का पंचायत सचिव बनाया गया था। यह वह दौर था, जब रामदास सोरेन और अर्जुन मुंडा घोड़ाबांधा में झामुमो के पंचायत स्तर के कार्यकर्ता हुआ करते थे। वर्ष 1990 में जब जिले का विभाजन हुआ, तब भी वे दोबारा जिला सचिव चुने गए। रामदास सोरेन वर्ष 1980 से 2025 तक चार बार झामुमो...