छपरा, जून 6 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।पंचायत सचिवों को अब तक लॉगिन आईडी नहीं मिला है। इसकी वजह से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनना रुका है। लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़े, इसके लिए सभी पंचायत में ही इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।सरकार द्वारा पंचायत सचिवों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रजिस्ट्रार घोषित किए जाने के बावजूद अब तक उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक लोगों को पंचायत कार्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक बेहद जरूरी दस्तावेजों के लिए चक्कर काटना पड़ रहे हैं। आवेदन देने के बावजूद काम अटका हुआ है। क्योंकि पंचायत सचिव ऑनलाइन प्रक्रिया में लॉगिन ही नहीं कर पा रहे हैं। मालू...