चतरा, अक्टूबर 11 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की हेडूम पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को एक दिवसीय पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवेदन भी लिए गए। शिविर में पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित कई विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया संतोष राम ने की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है जब ग्रामीण जागरूक होकर समय पर आवेदन करें और योजनाओं से जुड़ें। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ...