पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- ललौरीखेड ब्लाक क्षेत्र के गांव नूरपुर में बनवाए गए पंचायत सचिवालय का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिवालय भवन की गुणवत्ता और उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। भवन के बाहर पेंटिंग कराई गई थी। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि रोजाना पंचायत सचिवालय खुलना चाहिए, जहां पर पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे। ऐसा करने से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकेगी। बता दें कि जनपद भर में करीब 40 गांवों में पंचायत सचिवालय भवन या तो जर्जर है अथवा भवन नहीं है। इस मौके पर डीडीओ संजय कुमार समेत कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...