श्रावस्ती, मई 27 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोकमाता के जीवन व कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन कराया गया। जिसमें रानी अहिल्याबाई के कार्यों का गुणगान किया गया। दोनों सम्मेलनों की अध्यक्षता डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने किया। भिनगा और श्रावस्ती विधानसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री सरकार मुकुट बिहारी वर्मा तथा पूर्व जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह मौजूद रहे। सम्मेलनों में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी पद्मसेन चौधरी तथा विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय मौजूद रहे। श्रावस्ती विधानसभा में सीताद्वार मन्दिर प्रांगण में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ...