लखनऊ, दिसम्बर 23 -- सभी आठों ब्लॉक की मतदाता सूची प्रकाशित 30 दिसम्बर तक कर सकेंगे आपत्ति व सुझाव लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को राजधानी में मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया। इस बार मतदाता सूची में व्यापक संशोधन देखने को मिला है। अंतिम सूची के अनुसार राजधानी के सभी आठ ब्लॉकों में कुल 1,25,377 नए मतदाता जोड़े गए हैं, जबकि 91,932 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए गए हैं। मतदाता सूची में कुल 10,89,949 मतदाता दर्ज किए गए हैं। इनमें 5,61,149 पुरुष और 5,28,845 महिला मतदाता शामिल हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी ब्लॉकों में अंतिम सूची चस्पा कर दी गई है, ताकि आम लोग आसानी से इसे देख सकें। एडीएम फाइनेंस राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची को लेकर 30 दिसंबर तक आपत्ति और सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं। इ...