कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज। पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के तहत अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटिरहित बनाना है। अपर जिलाधिकारी के मुताबकि जिले में कुल 499 ग्राम पंचायतें हैं। साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 11,24,763 मतदाता दर्ज थे। वृहद पुनरीक्षण के दौरान 1,63,850 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए, 27,343 प्रविष्टियों में संशोधन किया गया, जबकि 1,31,664 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इस प्रक्रिया के बाद 32,186 मतदाताओं के बढ़ने से जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 11,56,949 हो गई है। उन्होंने बताया कि 24 से 30 दिसंबर तक पंचायत मतदाता सूची लोगो...