दुमका, दिसम्बर 28 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। पिछले दिनों हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर पंचायत भवन में संचालित हो रहा उर्दू प्राथमिक विद्यालय से जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग से जांच रिपोर्ट की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार जिले के उपायुक्त द्वारा विभाग के डीएसई से छपी खबर के इस मामले में जांच प्रतिवेदन की मांग की है। वहीं डीएससी द्वारा प्रखंड के डीईईओ को ज्ञापांक संख्या -3796 में प्रकाशित संबंधित खबर का हवाला देते हुए कहा है कि विद्यालय का जांच पड़ताल कर इसकी जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा करें। वहीं इस मामले में बीईईओ करूणा रानी द्वारा उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि पंचायत भवन के उपरी छत पर विद्यालय संचालित हो रहा है जिसमें बच्चों के अनुसार कक्षा रूम नहीं है। बच्चों को काफ...