मधेपुरा, सितम्बर 4 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के भान टेकठी पंचायत में बुधवार को राजस्व महा अभियान के तहत पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रैयतों का आवेदन जमाबंदी पंजी की छायाप्रति के साथ गड़बड़ी सुधार के लिए जमा लिया गया। शिविर में जमाबंदी पंजी के छायाप्रति का वितरण भी जारी रहा। शिविर के माध्यम से रैयतों का आवेदन लेने का कार्य भी शुरू हो चुका है। राजस्व विभाग के आरओ रविशंकर ने बताया कि सभी पंचायतों में तिथि वार शिविर लगाकर जमाबंदी का वितरण और आवेदन जमा किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी रैयत अपना जमाबंदी पंजी सुधार कैंप के अनुसार करवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...