मऊ, अगस्त 30 -- रानीपुर। पंचायत भवन धर्मसीपुर में विगत 26 अगस्त को हुई चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम खुरहट रेलवे फाटक के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पंचायत भवन से चोरी गए सामान को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों को थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। उपनिरीक्षक ओम सिंह हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर खुरहट रेलवे फाटक चकरदेवा जाने वाले रास्ते पर पहुंचे। यहां पहले से खड़े तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार निवासी चकर देवा, आलोक कुमार उर्फ आकाश निवासी करजौली और संदीप कुमार निवासी चकर देवा थाना रानीपुर बताया। बताया कि विगत 26 अगस्त की रात्रि में पंचायत भवन का ताला ...