चंदौली, जनवरी 15 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के रोहाखी गांव में लाखों रुपये की लागत से बना पंचायत भवन बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। करीब पांच लाख रुपये खर्च कर बनाए गए इस पंचायत भवन पर अधिकांश समय ताला लटका रहता है, जिससे ग्रामीणों को बुनियादी पंचायत सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है। पंचायत भवन पर लगाए गए सूचना बोर्ड भी आज तक आधे-अधूरे हैं। ग्रामीण अजीत कुमार का कहना है कि पंचायत भवन के बाहर ईंट की टुकड़ियां और कंक्रीट रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा भवन के सामने पुवाल का ढेर लगा होने से परिसर की स्थिति और भी बदतर हो गई है। ग्रामीण कैलाशनाथ, छोटेलाल और नंदलाल का कहना है कि भवन होने के बावजूद यहां तैनात अधिकारी और कर्मचारी कार्यों का निपटारा घर से ही करते हैं। जिससे पंचायत भवन पूरी तरह बेकार साबित हो रहा ह...