पटना, जून 9 -- जिले के 72 ऐसे पंचायत भवन हैं जहां आरटीपीएस सेंटर पर काम नहीं हो पा रहा है। 309 पंचायतों में आरटीपीएस सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन इसमें से 72 में कामकाज सप्ताह में मात्र दो दिन ही हो रहा है, क्योंकि जिन कर्मचारियों के सहारे सेंटर का संचालन हो रहा था उनकी प्रतिनियुक्ति जिले के अलग-अलग कार्यालयों में कर दी गयी है। ग्रामीण स्तर पर ही लोगों का आय, जाति और आवास प्रमाण पत्र बने इसके लिए प्रत्येक पंचायत में आरटीपीएस काउंटर बनाया गया है। जिले के सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का संचालन भी हो रहा है, लेकिन इसमें से 72 में कामकाज सप्ताह में दो दिन ही हो रहा है। आरटीपीएस सेंटर को कार्यपालक सहायक संचालित कर रहे हैं। जिले में 57 कार्यपालक सहायकों का पद पिछले कई वर्षों से रिक्त पड़े हैं जिसके कारण कई ऐसे आरटीपीएस सेंटर हैं, जहां कर्मियों ...