गोंडा, जनवरी 19 -- गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के संबंध में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने नामावली पुनरीक्षण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है, इसलिए इसका शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित होना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता नामावली से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्तियों के नाम नियमानुसार हटाए जाएं। नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, स्थानांतरण और संशोधन संबंधी सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राप्त दावों...