देवरिया, अक्टूबर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वृहद मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। वहीं आयोग ने जिले के सोलह विकास खंडों कुल 3 लाख 95 हजार 9 सौ 26 ऐसे संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जिले को भेजी है। जिसके सत्यापन कराने की जिम्मेदारी संबंधित ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को दी गई है। जिसका विकास खंडों में तैनात बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। सत्यापन के बाद इसकी सूची पंचस्थानी निर्वाचन कार्यालय को बीडीओ के माध्यम जमा करना होगा। जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकास खण्डवार संभावित डुप्लीकेट वोटरों की सूची भेजी गई है उनमें देसही देवरिया में 12168, भाटपाररानी 27151, देवरिया सदर 28711, सलेमपुर में 31439, भागलपुर में 21751, बरहज में 17514, बनकटा ...