बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदाता सूची शुद्ध करने का अभियान चल रहा है। इसके अंतिम प्रकाशन की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इससे पहले मतदाता सूची में ऐसे नामों को हटाया जाएगा जो दो स्थानों अथवा दो जिलों में वोटर हैं। एसआईआर के बाद जिले में पांच लाख सात हजार 131 वोटर ऐसे हैं जिनका नाम दूसरे जिले के मतदाता सूची मे है। अब इनके सत्यापन के लिए बूथ लेबल अधिकारी घर-घर दस्तक देंगे। आयोग ने इन मतदाताओं के नाम की सूची ग्राम पंचायतवार उपलब्ध करा दी है। जिले में नौ विकास खंड हैं। इन सभी विकास खंडों में 793 ग्राम पंचायतें हैं। यहां के मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए जिले में विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ घर-घर पहुंचकर सूची को सही कर रहे हैं। ग्राम प्रधान जिला व क्षेत्र पंचायत सद...