पिथौरागढ़, जुलाई 7 -- बंगापानी। जौलजीबी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। बाल कल्याण समिति की सदस्य लीला बंग्याल के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने मतदाताओं से पंचायत चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान में अपने मताधिकार का अनिवार्य तौर पर प्रयोग करने की अपील की। कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के गांव के विकास के लिए वोट डालकर अपना योगदान दें। यहां कमला चंद, गीता बुर्फाल सहित एसएसबी जवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...