लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- लखीमपुर। पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। हालांकि चुनाव को लेकर अब तक कोई तिथि घोषित नहीं। पंचायत चुनाव में मतदन के लिए बैलेट पेपर छपकर आना शुरू हो गए हैं। जिले में करीब एक करोड़ 22 लाख बैलेट पेपर आ गए हैं। इनको स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया है। प्रधान, बीडीसी, सदस्य ग्राम पंचायत व सदस्य जिला पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मतदाता सूची अपडेट करने के साथ ही अन्य तैयारियां चल रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाता है। चुनाव के लिए बैलेट पेपर आना शुरू हो गए हैं। पहले चरण में करीब एक करोड़ 22 लाख बैलेट पेपर आ गए हैं। जिले की 1164 ग्राम पंचायतों में करीब 27.53 लाख मतदाता हैं। मतदाता सूची अपडेट की जा रही है। जो बैलेट पेपर आए हैं उनमें प...