बागपत, जनवरी 13 -- बागपत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 36 लाख मतपत्र दिल्ली से बागपत पहुंच गए है। ये मतपत्र तीन रंगों में है। इन मतपत्रों का प्रयोग आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में किया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है। चालू वर्ष में कभी भी पंचायत चुनाव का बिगुल बज सकता है। जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। मतदाता सूची का सत्यापन चल रहा है। जो 20 मार्च तक चलेगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल या फिर मई माह में चुनाव कराए जा सकते है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अमली-जामा पहनाना शुरू कर दिया है। चुनाव के लिए दिल्ली में तीन अलग-अलग रंगों के मतपत्र छपवाए गए। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मतपत्र लाने के लिए अधिकारी नामित किए गए। अधिकार...