अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाा। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का मंगलवार को अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया। अब मतदाताओं को 30 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है। सूची ब्लॉक स्तर पर चस्पा की गई है। इस बार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान 2.72 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 1.70 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। हटाए गए नामों में डुप्लीकेट, मृतक व अपात्र मतदाता शामिल हैं। इसके बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18.88 लाख हो गई है। पिछले वर्ष यह संख्या 17.84 लाख थी। इस तरह शुद्ध रूप से 1.07 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 29,435 मतदाताओं के विवरण में संशोधन भी किया गया है। इसमें कहीं नाम की त्रुटि सुधारी गई तो कहीं मतदान केंद्र बदला ग...