कौशाम्बी, अगस्त 24 -- वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भाजपा सेमीफाइनल मानकर चल रही है। पार्टी ने इस चुनाव की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी हैं। पूर्व तैयारी-पूर्ण तैयारी का नारा दिया गया है। इसी के तहत रविवार को सिराथू विधान सभा क्षेत्र के कड़ा मंडल में रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की कोशिश अधिक से अधिक जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने की है। चूंकि, पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं होते हैं। इसलिए, पार्टी का फोकस केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव पर ही रहेगा। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पद पर पार्टी विशेष हस्तक्षेप नहीं करेगी। उन्होंने सभी से चुनाव की तैयारी में जुटने की बात कही। बैठक में सप्तमी पं...