सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 को लेकर सिद्धार्थनगर में तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत निर्वाचन नामावली के व्यापक पुनरीक्षण कार्य में ई-बीएलओ मोबाइल एप के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की है। इसके तहत बीएलओ और जिलाधिकारी दोनों को सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार सामान्य मानदेय के अलावा प्रत्येक मतदाता सूची प्रविष्टि के लिए ई-बीएलओ ऐप का प्रयोग करने वाले बीएलओ को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि एप से काम करना आसान और सुरक्षित है। ऑनलाइन प्रविष्टि से समय की बचत होती ह...