कानपुर, दिसम्बर 29 -- रसूलाबाद। प्रदेश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही अचानक कस्बों से लेकर गांवों तक पोस्टर वार छिड़ गया है। कोई अपने आपको वरिष्ठ समाजसेवी बता रहा है तो कोई घर घर जाकर हालचाल ले रहा है। प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। इसी बीच चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे नेताओं के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है। कस्बों से लेकर गांवों में बैनर पोस्टर लगाकर नववर्ष व मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। कोई अपने आपको वरिष्ठ समाजसेवी लिखा रहा है तो कोई अपने को जनता का हितैषी बता रहा है। इसी प्रकार आगे विधानसभा चुनाव में दावेदारी मजबूत करने के लिए एक दल की नेत्री द्वारा भी पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। गांवों में आवास व शौचालय दिलाए जाने के लिए लोगों के आधार कार्ड इकट्ठा करने भी शुरू...