अमरोहा, अगस्त 24 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है। 29 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर पहुंचेंगे और पात्र हो चुके लोगों को मतदाता बनाएंगे। जो लोग मृत हो चुके हैं या घर छोड़कर जा चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए जाएंगे। अफसरों ने बताया कि सभी बीएलओ घर-घर जाएं और हर परिवार के बारे में जानकारी लें। जो लोग बाहर रह रहे हैं या मृत हो चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काट दें। जिन लोगों के नाम सूची में हैं, उनके नाम जोड़े जाएं। सभी अधिकारी इस कार्य की नियमित रूप से निगरानी करें। 29 सितंबर तक नये वोटरों का नाम इसमें जोड़ा जाएगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता ने चुनाव आयोग से जारी निर्देश जिला स्तर पर जारी किए हैं। उन्होंने कहा है क...