मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में आगामी 2026 में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही। इनमें पांच साल पहले 13 लाख 17 हजार 476 मतदाताओं की संख्या थी, लेकिन पिछले चार माह से सभी ग्राम पंचायतों में बीएलओ ने घर-घर जाकर पुनरीक्षण का कार्य पूरा किया है। इसमें पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने पर अब 12144 मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में अब मतदाताओं से दावे और आपत्ति के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। छह दिन में अब तक 22883 मतदाताओं ने दावे और आपत्ति पेश की हैं। जनपद में कुल 645 ग्राम पंचायत है। इसमें रानीपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 85, मु गोहना में 83, फतेहपुर मंडाव में 78, रतनपुरा में 77, दोहरीघाट में 74, कोपागंज में 74, घोसी में 72, बड़रॉव में 68 और परदहां में 34 ग्राम पंचायत है। इन सभी ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत...