हमीरपुर, जनवरी 13 -- हमीरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अनन्तिम सूची में 2.37 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं को लेकर फिर से बीएलओ गांव-गांव सत्यापन करने को निकलेंगे। इसे लेकर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के कार्यक्रम में भी रद्दोबदल किया गया है। जिला निर्वाचन विभाग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। 2021 की मतदाता सूची में करीब 97 हजार डुप्लीकेट संभावित मतदाताओं को लेकर ब्लाकवार चलाए गए अभियान के बाद सात हजार नाम काटकर 23 दिसंबर 2025 को अनन्तिम सूची का प्रकाशन किया गया था। अनन्तिम सूची में जनपद में कुल 7.34 लाख मतदाताओं के नाम थे। इस सूची के प्रकाशन के बाद राज्य स्तर से हुई जांच-पड़ताल के बाद फिर से 2.37 लाख मतदाताओं के डुप्लीकेट होने की संभावना जताई गई। जिसके चलते जनपद की समस्त 330 ग्राम पंचायतो...