मुंगेर, सितम्बर 15 -- असरगंज, निज संवाददाता। जलालाबाद में रविवार को तारापुर विधानसभा स्तरीय महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन सुनील सिंह ने किया। सम्मेलन में पार्टी पंचायत एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने चर्चा की गई। अरुण साह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तारापुर में नए इतिहास बनाने का अवसर है। सभी एकजुट होकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें, जिससे कि तारापुर सीट पर महागठबंधन की जीत हो। खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष विपिन खीरहरी ने कहा कि राजद की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। अति पिछड़ा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव उमा देवी बिंद ने कहा कि तारापुर विधानसभा में बाहरी उम्मीदवार को सफलता नहीं मिलने का इतिहास है। पार्टी से स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की...