बेगुसराय, जुलाई 9 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। जिले में पंचायत उप चुनाव के तहत मतदान का कार्य बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। जिले के कुल 49.75 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 43.52 पुरुष मतदाताओं ने प्रतिशत व 56.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। सरपंच के लिए बरौनी की बभनगामा, तेघड़ा की पकठौल, साहेबपुरकमाल की रघुनाथपुर बरारी, छौड़ाहीकी सावंत व नावकोठी की हसनपुर बागर पंचायत में चुनाव कराया गया। वहीं मुखिया पद के लिए खोदावंदपुर की बरियारपुर पश्चिमी, छौड़ाही की अमारी, बछवाड़ा की कादरबाद जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए खोदावंदपुर की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में चुनाव हुआ। पंच के लिए बेगूसराय की चिलमिल पंचायत का वार्ड नंबर दो, साहेबपुरकमाल की सनहा उत्तर के वार्ड नंबर पांच, खोदावंदपुर की सागी पंचायत के वार्ड नंबर सात, गढ़पुरा की कु...