सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- सीतामढ़ी। जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए नौ जुलाई को वोटिंग होगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान होगा। जिले में एक जिला परिषद सदस्य सहित मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए मतदान होगा। जिले के सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में एक जिला परिषद सदस्य और एक मुखिया पद के लिए मतदान होगा। वहीं पुपरी प्रखंड क्षेत्र में भी मुखिया पद के लिए मतदान होगा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों सहित पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। वहीं कड़ी निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट एवं पेट्रोलिंग पार्टी लगातार निगरानी करते रहेंगे। विभिन्न प्रखंडों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रखंड मुख्यालय में बज्रगृह बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिच...