बेगुसराय, जुलाई 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत में उपचुनाव होगा।यहां ग्राम कचहरी के सरपंच तथा वार्ड नंबर चार के ग्राम कचहरी सदस्य पद पर चुनाव होना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि हसनपुर बागर में कुल पन्द्रह मतदान केंद्र बनाये गये हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 8338हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर पश्चिम भाग में 560मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 56 पर 602मतदाता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर पूर्वी भाग पर 669मतदाता,मिन्नत क्लब हसनपुर बागर स्थित मतदान केन्द्र पर 654मतदाता,मदर सतुल फलाह मदरसा पर 579मतदाता,मदरसा हसनपुर बागर स्थित मतदान केन्द्र पर 615मतदाता, हरिजन प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्...