चक्रधरपुर, अगस्त 21 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण में पंचायती राज पदाधिकारी मनोज तांती तथा प्रखंड समन्वयक नारायण नायक ने सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जल सहिया तथा अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। जहां बताया गया कि विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण को चिन्हित विषयगत क्षेत्रों के साक्ष्य आधारित अनुश्रवण एवं विकास के विभिन्न मानकों, ग्राम पंचायतों की स्थिति के आकलन के लिए पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया। सभी सूचकांक को पोर्टल में अपलोड किया जाना हैं। वहीं चक्रधरपुर के सिमिदिरी पंचायत तथा पदमपुर पंचायत में बेहतर कार्य करने के...