सीवान, अगस्त 28 -- पचरुखी। राजस्व महाभियान के तहत रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी की छायाप्रति वितरण का कार्य अंतिम चरण में है। ससमय कार्य के निपटारा को लेकर राजस्व विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच विभाग द्वारा पंचायतों में अब कैंप लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। रैयत पंचायतों में लगने वाले शिविर में अपने जमाबंदी पंजी में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं। तत्पश्चात संबंधित अधिकारी उनके आवेदनों की जाँच कर निपटारा करेंगें। इसके अलावा रैयत अपने पूर्वजों के नाम की जगह अपने नाम से जमाबंदी के लिए भी आवश्यक कागजातों के साथ शिविर में आवेदन कर सकते हैं। सीओ अमित कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में रैयतों के जमाबंदी पंजी की छायाप्रति का वितरण संबंधित मौजा के कर्मचारी द्वारा डोर टू डोर किया जा रहा है। जिसके बाद रैयत जमाबंदी ...