पूर्णिया, जनवरी 10 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत केनगर प्रखंड के रहुआ, सतकोदरिया, मजरा, गंगेली, गोआसी पंचायतों एवं पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा, कबैया पंचायतों में दर्जनों किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाया गया। अभियान के दौरान कृषि समन्वयक गणेश कुमार भारती, राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार, रहुआ पंचायत के कृषि सलाहकार अमित कुमार, सतकोदरिया पंचायत के कृषि सलाहकार मदन कुमार, हरदा पंचायत के कृषि सलाहकार मिथिलेश कुमार तथा राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार दास ने किसानों की सहायता की। हालांकि सर्वर डाउन रहने के कारण फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने में तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिससे प्रक्रिया धीमी हो गई। किसा...