रामपुर, सितम्बर 28 -- ग्राम पंचायत की तर्ज पर जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों की स्वच्छता रैकिंग निर्धारित होगी। इसमें उच्च रैंकिंग वाले माध्यमिक विद्यालयों को राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। समस्त माध्यमिक विद्यालयों को स्वच्छ और हरित विद्यालय रेटिंग की स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट जमा करनी होगी। जिले में प्रोजक्ट अलंकार के तहत सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में जल और स्वच्छता आधारित सुविधाओं पर खासा जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पंचायतों और शहरों की तरह ही समस्त माध्यमिक विद्यालयों में अब स्वच्छता रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। विद्यालयों को स्व-मूल्यांकन के आधार पर 60 निर्धारित मानकों पर खरा उतरना होगा। पूरे अभियान को पांच घटकों जल, शौचालय, हाथ धुलाई, संचालन, अनुरक्षण,...