रांची, दिसम्बर 30 -- कर्रा, प्रतिनिधि। पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने मंगलवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत सुनेगी पंचायत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंचायती राज पदाधिकारी ने आरजीएसए (राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान) के अंतर्गत संचालित योजनाओं का निरीक्षण करते हुए पंचायत सुदृढ़ीकरण मद की कैशबुक का नियमित एवं सही संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में पंचायत ज्ञान केंद्र का अधिष्ठापन पंचायत सचिवालय में किया जाना ...