मधुबनी, जनवरी 12 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। राज्य के पंचायतीराज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश को सोमवार को कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह और खुशी का माहौल दिखा। जगह-जगह जनप्रतिनिधियों व एनडीए कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मंत्री पचरुखी पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक महत्व की बलिराजगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने स्थल का अवलोकन किया। वर्षों से प्राकृतिक रूप से गढ़ के संरक्षण की स्थिति को देख मंत्री आश्चर्यचकित हुए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है। इसके संरक्षण व विकास को लेकर सरकार गंभीर है। मंत्री ने कहा कि एनडीए को जनता ने जो जनादेश दिया है उसके अनुरूप पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक विकास के कार्यों को गति दी जाएगी। राष्ट्रीय लोक ...