अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव शुक्रवार को बिजौली ब्लाक पर हुआ। अध्यक्ष, महामंत्री सहित पांच पदों पर शुक्रवार को नामांकन हुआ। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया कराई गई। अध्यक्ष पद के लिए मुकेश मल्होत्रा, महामंत्री के लिए गुड्डू चौहान, कोषाध्यक्ष के लिए रवि कुमार, संठन मंत्री के लिे अमन खान व जिला संप्रेक्षक पद के लिए मनोहरलाल ने नामांकन किया। उक्त नामांकन के अलावा किसी अन्य ने नामांकन किया गया। चुनाव अधिकारी ने नामांकन करने वाले पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ कराई गई। सभी को नामांकन की सूचना जारी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...