बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब गये थे 3 किशोर दो के शव शनिवार तो तीसरे का रविवार को हुआ बरामद बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के पंचाने नदी के हथियाखाड़ में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान झींगनगर मोहल्ले के तीन लड़के डूब गये थे। शनिवार को दो किशोरों का शव बरामद किया गया था। तीसरे का शव रविवार को घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। मृतकों में झींगनगर निवासी मोहित कुमार, मंदीप कुमार व सागर कुमार शामिल है। हादसे के बाद लोगों ने शुक्रवार की शाम और रविवार को प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम की थी और हंगामा किया था। लोगों का कहना था कि प्रशासन बचाव अभियान चलाने में सुस्ती बरत रही है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले ...