गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरम स्थित पंचशील प्राइमरोज सोसाइटी के फ्लैट में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अधिकारियों का कहना है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे सूचना मिली कि हापुड़ रोड स्थित पंचशील प्राइमरोज सोसाइटी में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग टावर टी-2 स्थित राम सिंह तोमर के फ्लैट नंबर यूजी-06 के एक कमरे में लगी थी। उस समय सोसाइटी में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम सक्रिय हो चुके थे और स्प्रिंकलर के माध्यम से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी कारण आग की तीव्रता कुछ हद तक नियंत्रित रही और वह अन्य कमरों तक नहीं फैल सकी। दमकल कर्मियों ने कुछ ही समय में ...