बांका, दिसम्बर 28 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल पंचमुखी मंदिर के बगल से गुजर रहा नाला बीते कई वर्षों से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। करीब दो दशक पुराने इस मंदिर की पवित्रता को नगर परिषद की लापरवाही लगातार दूषित कर रही है। हैरानी की बात यह है कि मंदिर के ठीक बगल से गुजर रहे इस नाले पर आज तक ढक्कन नहीं लगाया जा सका है, जबकि इसे लेकर कई बार शिकायतें और मांगें उठ चुकी हैं।पंचमुखी मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। धार्मिक आस्था का यह केंद्र लोगों के विश्वास से जुड़ा हुआ है, लेकिन मंदिर के पास खुले नाले से उठती बदबू श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा असर डाल रही है। पूजा के दौरान नाले से आने वाली गंध के कारण श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का...