अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जयगंज गली नं. 35 से बसंत पंचमी पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। एक के पीछे एक लगी झांकियों पर सजे स्वरूपों ने सभी के मन को मोह लिया। काली का करतब देख लोग हैरान रह गए। भक्त नाचते-गाते हुए मथुरा रोड दौलताबाद वाली माता के मंदिर पहुंचे। यहां पर समापन हुआ। समिति के प्रमोद यादव ने बताया कि इस बार 26 झांकियां, तीन बैंड मेले में शामिल रहे। छोटे लाल यादव ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। ढोल की थाप पर दो ऊंट शोभायात्रा को शोभायमान कर रहे थे। 10 नंदी की गाड़ियां, उस पर महाकाल की बरात ने भक्तों का मन मोह लिया। बम-बम भोले, जय भोलेनाथ के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। झांकियों में लक्ष्मी-गणेश, राधा-कृष्ण, राम-सीता, मां सरस्वती, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की झांकी, खाटू श्याम, काले विहारी, काले राम सम...