शामली, जुलाई 12 -- बाबा बिशन दास आश्रम में 41 दिन की पंचधुनी तपस्या के समापन पर शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया । बाबा योगी मंगलनाथ द्वारा पंचधुनी तपस्या देश की सुख शांति व विश्व की सुख शांति के लिए की गई। इससे पहले बाबा मंगलनाथ ने देश की सुख शांति के लिए खड़ी तपस्या व जल तपस्या ली है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि साधु संत देश की सनातन धर्म के लिए कार्य करते हैं। साधू संतों की सेवा एक पुनित कार्य है। योगी बाबा कमलनाथ हिंदू महासभा मंडल अध्यक्ष ने कहा है यह तपस्या साधु संत गांव व देश की सुख शांति के लिए करते हैं। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, अंकुज चौधरी , महंत योगी बाबा मेघनाथ जी महाराज, योगी चमन नाथ जी, योगी ब...