औरंगाबाद, अगस्त 27 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में बाईपास के समीप मां दुर्गा पूजा समिति, बाईपास चौक के द्वारा 43वें साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। पंचदेव मंदिर परिसर में यह आयोजन होगा। यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल किसी प्रतिकृति का चयन पंडाल निर्माण के लिए नहीं हुआ है और अगले दो दिनों के भीतर इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। मंदिर परिसर को और उसके बाहरी हिस्से को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। समिति के सदस्यों की एक बैठक भी आयोजित हो चुकी है जिसमें इस आयोजन को भव्य रूप देने पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बाईपास से लेकर महाराजगंज रोड में पीएनबी के समीप तक सड़क के दोनों और लाइटिंग की जाएगी। इसके अलावा दूसरी तरफ रामाबांध बस स्टैंड तक लाइटिंग होगी। आयोजन स्थल के आस-पास भी सजावट की जाएगी। यहां...