औरंगाबाद, जनवरी 28 -- कुटुंबा प्रखंड के सुप्रसिद्ध धर्मस्थल पंचदेव धाम चपरा में गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर हवनात्मक महामृत्युंजय महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ बुधवार से हो गया, जो एक फरवरी तक चलेगा। जलभरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा सरोवर से जल उठाया। आयोजन के पहले दिन मंडप प्रवेश, देवताओं का पूजन और अरणी मंथन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महोत्सव के अंतर्गत 21 नवंबर 2025 से प्रारंभ अखंड हरिकीर्तन 10 दिसंबर 2026 तक निरंतर चलेगा। 29, 30 और 31 जनवरी को श्री श्री सूर्यनारायण परिसर स्थित यज्ञशाला मंडप में प्रातः आठ बजे से संध्या छह बजे तक वेद पाठ, देव पूजन, हवन और आरती का आयोजन होगा। एक फरवरी को वेद पाठ, देव पूजन, पूर्णाहुति और ब्राह्मण भोज के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा तथा अपराह्न एक बजे से श्री...