प्रयागराज, सितम्बर 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अलोपीबाग के पार्षद उमेश मिश्र का अंतिम संस्कार दारागंज घाट पर शुक्रवार को हुआ। मुखाग्नि उनके छोटे बेटे शिवम ने दी। मुखाग्नि के बाद घाट पर पार्षदों ने शोक सभा की। शाम को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिवंगत पार्षद के अलोपीबाग स्थित आवास पर गए। जहां शोक संतृप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। अंतिम यात्रा और शाम को आवास पर मिलने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह, आशीष द्विवेदी, विनय मिश्र 'सिंटू, मो. आजम, आनंद घिल्डियाल, अजय यादव, मिथिलेश सिंह, गुलफरोज, सुरेंद्र यादव, राजू शुक्ला, सोनू पाठक, पूर्व पार्षद ज्ञान सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...