एटा, नवम्बर 24 -- कोसमा में चल रहे पंच कल्याण महा महोत्सव में सोमवार को भगवान नेमिनाथ का प्रातः काल में पंचामृत अभिषेक, वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर महाराज का पंचामृत एवं गुरु पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। गुरु पूजन के बाद आचार्य श्री चैत्य सागर महाराज स्वास्थ्य अनुकूल न होने पर भी भक्तों को दर्शन देने, मंगल प्रवचन देने मंच पर पहुंचे। प्रातः काल की बेला में भगवान का जन्म हुआ। इंद्रासन कम्पायमान मान हुआ। साथ ही ऐरावत हाथी पर बैठकर समस्त इंद्र के साथ जन्म नगरी की ओर प्रस्थान किया। पूरे नगर की परिक्रमा लगाते हुए जन्म नगरी पहुंचे। प्रसूति गृह में जन्मे तीर्थंकर को इंद्र को सौंपा गया। साथ ही बोला गया कि जिनबालक के दर्शन सभी नगर वासियों को कराएं। फिर 1008 कलशों से अभिषेक किया गया। इसके बाद जुलूस यात्रा निकाली गई। जिन बालक का श्रृंग...