गंगापार, सितम्बर 8 -- फर्राटा पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से किशोरी की असमय मौत हो गयी। बेटी की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के जफरा पहाड़ निवासी हरि शंकर आदिवासी की बेटी 18 वर्षीय कंचन वर्ष फर्राटा पंखा लगाकर आपने कमरे में सो रही थी। देर रात अचानक पंखा बंद हो गया, तो कंचन पंखा ठीक करने के लिए उठी। परिजनों ने बताया कि ज्यों ही वह पंखे को ठीक करने लगी। उसी समय वह करंट की चपेट में आ गयी और पंखा उसके ऊपर गिर गया। इस बीच शोरगुल सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गये, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कंचन के माता, पिता, भाई सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों के स्थानीय गंगा घाट डेंगुरपुर में किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया।

ह...